प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह स्थानीय निवासी सोनू कुमार की 19 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कहा कि नवविवाहिता के घरेलू विवाद में खुदकुशी कर लेने की बात सामने आ रही है. वहीं गुड़िया की मौत की सूचना पर पिता दशरथ राय बेटी के घर कुढ़नी पहुंचे. उन्होंने पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके आधार पर पुलिस ने गुड़िया के पति को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि गुडिया और सोनू ने अंतरजातीय विवाह चार-पांच माह पहले किया था. लेकिन गुड़िया घरेलू विवाद से परेशान रहती थी़ इससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. थानाप्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम की भी मदद ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

