ससुराल में विवाद होने के कारण मायके में रह रही थी महिला औराई. प्रखंड की आलमपुर सिमरी पंचायत के छोटी सिमरी गांव में पिंकी देवी (27) की मौत लखनदेई नदी में डूबने से हो गयी. महिला अपने मायके में रह रही थी़ नदी में शौच करने के दौरान घटना हुई़ पति शाहपुर निवासी मुकेश कुमार है़ ससुराल में विवाद होने के कारण कुछ दिनों से पिंकी देवी अपने मायके छोटी सिमरी में ही रह रही थी़ पिता का नाम रघुनाथ साह है़ महिला को एक सात वर्ष का लड़का है. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. वहीं सीओ गौतम कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सहायता जल्द दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

