मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के रेवा रोड इलाके की रहने वाली महिला को लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. महिला थाने पहुंची व पुलिस से इसकी शिकायत की. महिला ने आरोप लगाया कि दहेज में पैसे की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं. पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोग मारपीट भी करते हैं. महिला ने इस मामले में पति समेत अन्य लोगों को भी आरोपित किया है. पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

