अलर्ट जारी, 39 डिग्री तक जा सकता है पारा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के जिलों में अगले पांच दिनों तक मौसम बदला हुआ नजर आयेगा.मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. गरज वाले बादल के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश के दौरान हवा की रफ्तार तेज रहेगी. हालांकि गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. 18 मई तक हल्की बारिश हो सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
इस दौरान औसतन 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. मौसम परिवर्तन को देखते हुए किसानों व आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. आम लोगों को गरज के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने व बिजली खंभों से दूर रहने की अपील की गयी है.सुबह धूप निकलने के साथ चढ़ा पारा
सोमवार देर रात बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली. लेकिन मंगलवार सुबह से ही धूप निकलने के साथ मौसम बदल गया.दोपहर में तो स्थिति और भी भयावह हो गयी, जब गर्म हवा से मुश्किलें बढ़ गयीं. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.4 दर्ज किया गया. तपती धूप में कई स्थानों पर लोगों को पानी की कमी का भी सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है