मुजफ्फरपुर.
वार्ड संख्या 49 के बेला और धीरनपट्टी इलाके में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने लोगों से संवाद किया. यह कार्यक्रम स्थानीय श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय में आयोजित हुआ. अपने संबोधन में शर्मा ने जनता से आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार और मुजफ्फरपुर का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुजफ्फरपुर को एक विकसित शहर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है. युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना और हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है.सुरेश शर्मा ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और आधारभूत संरचना में हो रही प्रगति को गिनाते हुए कहा कि आने वाले समय में मुजफ्फरपुर को आधुनिक और आत्मनिर्भर शहर के रूप में स्थापित किया जाएगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सुझाव दिए. साथ ही रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू, पीएन सिंह आजाद, भोला चौधरी, तेज नारायण झा, नवीन कुमार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. मोनालिसा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन मनोज मसीह ने किया जबकि अध्यक्षता रमेश कुमार गुप्ता ने की. संयोजक आलोक आनंद और सह-संयोजक ई. रंजन कुमार व मीरा कुमोद भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

