10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : पीपा पुल के दोनों ओर लगभग चार फुट पानी बहने से आवागमन बंद

Muzaffarpur : पीपा पुल के दोनों ओर लगभग चार फुट पानी बहने से आवागमन बंद

प्रतिनिधि, कटरा

बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पीपा पुल के दोनों ओर करीब चार फुट पानी दिनभर बहता रहा, जिससे सोमवार को भी प्रखंड के उत्तरी हिस्से की 14 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग रहा. बसघट्टा, चंगेल, कटाई, यजुआर मध्य, यजुआर पूर्वी, यजुआर पश्चिमी, बेलपकौना, लखनपुर, पहसौल, नगवारा, बंधपुरा, तेहवारा सहित अन्य पंचायतों के 50 गांवों के लाखों लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए दो से दस किलोमीटर की जगह लगभग 40 किमी दूरी तय करना पड़ता है. बागमती के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बकुची, पतारी, नवादा, गंगेया, माधोपुर, अनदामा सहित अन्य गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है़ करीब सौ घरों में बाढ़ का पानी फैल जाने से लोग परेशान हैं. बकुची निवासी धर्मेंद्र कमती, नवादा निवासी श्री प्रकाश सहित अन्य लोगों ने कहा कि घरों में पानी घुसने से लोग ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने लगे है़ं सीओ मधुमिता कुमारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों की परेशानी देख रही है. प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. बाढ़ पीड़ितों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी.

दर्जनभर विद्यालयों में पानी घुसने से पठन-पाठन बंद

प्रखंड के लगभग एक दर्जन विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन बंद रहा. बीइओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के मध्य विद्यालय माधोपुर हिन्दी, प्राथमिक विद्यालय दरगाह, प्राथमिक विद्यालय नवादा पोखर, प्राथमिक विद्यालय बालकन तिवारी गंगेया, मध्य विद्यालय गंगेया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बकुची, मध्य विद्यालय नवादा बालक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवानीपुर, रामदयालु उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगेया सहित जेबीएसडी काॅलेज, बकुची में दो से तीन फुट बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन बाधित हो गया है. कहा कि जलस्तर में वृद्धि जारी रही, तो वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel