चार मांगों का निष्पादन दो से तीन दिनों में कर देने का भरोसा दिलाया साहेबगंज. नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को वार्ड सदस्य संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. पार्षदों ने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन में भेदभाव बरता जाता है. इस कारण वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7, 10, 11 व 25 में किसी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. सभी वार्डों के चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट व हाइ मस्ट लगाने एवं सभी घरों को डस्टबिन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर साजिश के तहत अमल नहीं किया गया. सूचना पर पहुंचे विधायक सह पर्यटन मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह राजू एवं इओ डॉ रंधीर लाल ने वार्ड पार्षदों की चार मांगों का निष्पादन दो से तीन दिनों में कर देने का भरोसा दिलाया. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए सभापति द्वारा बैठक नहीं बुलाये जाने की स्थिति में इओ द्वारा बैठक बुलाये जाने की मांग पर इओ ने कहा कि मार्गदर्शन के लिए विभागीय सचिव को पत्र भेजा गया है. मार्गदर्शन मिलते पर ही कुछ किया जा सकता है. धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष बुंदेल पासवान ने किया. धरना में अनिल कश्यप, मो नसीरुद्दीन उर्फ मो नसीरुल्लाह, प्रभु कुमार राउत, नीरज कुमार, राजेश कुमार, आकाश कुमार, नीरज कुमार, किरण चौधरी, प्रियंका कुमारी, शीला पटवा, कांति देवी, मो भिखारी, प्रशांत कुमार प्रिंस, आसमा खातून, माधवी मुकुल, मिथलेश देवी, मानकी देवी, सुबी परवीन, चंदेश्वर साह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है