एनएच-28 पर सबहा चौक पर हनुमान मंदिर के पास हुई थी घटना इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, 14 वर्षों से थे विकास मित्र प्रतिनिधि, मनियारी एनएच-28 हाइवे पर सबहा चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए मनियारी थाना क्षेत्र की हरिशंकर मनियारी पंचायत के विकास मित्र मदन मांझी (34) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. परिजनों में चीत्कार मच गया. पत्नी रेखा देवी पति के शव से लिपट रोते-रोते बेसुध हो गयी. मां कृष्णा देवी अपने बुढ़ापे का सहारा खोने से फूट-फूट कर रोती रही़ ससुराल वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर गांव से पहुंचे सुनील रोते-बिलखते परिजनों को संभालने में जुटे रहे़ अपने साथी विकास मित्र के खोने के गम में जिला व प्रखंड से पहुंचे विकास मित्र उनके अंतिम दर्शन कर शव यात्रा में शामिल हुए. मुखिया देवेंद्र मांझी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि वे पंचायत के जरूरी कार्य को लेकर सबहा से होकर सुजावलपुर जा रहे थे़ इस दौरान ही अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया़ इसमें गंभीर रूप से घायल होने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वे करीब 14 वर्षों से पंचायत के विकास मित्र के पद पर कार्यरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है