प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के दातापुर पंचभिड़वा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सोमवार की रात दुर्गा पूजा के अवसर पर बार बालाओं द्वारा जमकर ठुमका लगाये गये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में मंच के पीछे स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, दातापुर पंचभिड़वा का साइन बोर्ड लगा दिख रहा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजक का नाम बताने से सभी परहेज कर रहे हैं. वहीं मुखिया पति सह पूर्व मुखिया चिदानंद द्विवेदी और दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने आयोजक की जानकारी होने से इनकार किया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से बताया कि गांव के युवकों द्वारा पूजा समिति की सहमति के बिना ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया था, जहां देर रात होने पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये. वहीं सरैया सीएचसी प्रभारी डॉ डीसी शर्मा ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

