दो अक्टूबर से शुरू होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी समारोह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो अक्टूबर से शुरू होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह को सफल बनाने में वनवासी कल्याण आश्रम की मुख्य भूमिका होगी. यह निर्णय वनवासी कल्याण आश्रम की महानगर कमेटी ने सोमवार को सिकंदरपुर स्थित एक स्कूल के परिसर में आयोजित मिलन कार्यक्रम में लिया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्यामसुंदर भरतिया और संचालन सचिव राकेश सम्राट ने किया. इसमें संघ के उत्तर बिहार के सह संपर्क प्रमुख मोहनीश कुमार ने संघ के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारी के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला और शताब्दी वर्ष समारोह को सफल बनाने की अपील की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी में अभी से जुट कर अपना और अपने साथ कम से कम पांच स्वयंसेवक को पूर्ण गणवेश के साथ तैयार करवाने पर बल दिया. नीतीश कुमार ने शताब्दी वर्ष समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाएंगे. बैठक में वनवासी कल्याण आश्रम की पत्रिका वन बंधु के पाठकों की संख्या बढ़ाने, छात्रावास के बच्चों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने, तकनीकी शिक्षा दिलाने पर विचार किया गया. बैठक में पंकज प्रकाश, श्याम सुरेका, रामबाबू सुमन, सर्वेश कुमार, प्रो.प्रकाश कुमार, रमण मिश्रा, हरेश्वरनाथ श्रीवास्तव, प्रह्लाद गांघी और राकेश सम्राट मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

