31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में निबंधित कार का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का काटा चालान

Vaishali police issued challan for not wearing helmet

मुजफ्फरपुर में निबंधित कार का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का काटा चालान

– गाड़ी मालिक मृदुलकांत चालान कैंसिल कराने के लिए परेशान

– री-रजिस्ट्रेशन की अनुमति मिलने के बावजूद नहीं कट रहा टैक्स

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ट्रैफिक पुलिस और पुलिस द्वारा गलत चालान के आये दिन मामले सामने आ रहे हैं. इसमें एक अलग मामला सामने आया है, जिसमें मुजफ्फरपुर में निबंधित सैंट्रो कार (बीआर 06 आर 2887) का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान 23 अप्रैल को लालगंज मानपुर में काट दिया. जबकि यह गाड़ी बाइक नहीं कार है, जिसके मालिक मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी मृदुलकांत है, उन्होंने गलत चालान को कैंसिल करने के लिए ईमेल के माध्यम से वैशाली पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी को ईमेल कर आवेदन किया. लेकिन अब तक इसमें सुधार नहीं हुआ. इस कारण मुजफ्फरपुर डीटीओ ऑफिस में इनका री-रजिस्ट्रेशन का मामला लटक गया है. पटना मुख्यालय से इनके ऑफ लाइन गाड़ी के इंट्री की अनुमति कुछ माह पहले आयी, लेकिन इसी बीच इनके नंबर पर एक गलत चालान कट गया, ऐसे में जब तक वह चालान जमा नहीं करते है तब तक वह री-रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क (टैक्स) जमा नहीं कर पा रहे हैं.

जिस बाइक का पुलिस ने चालान किया वह चोरी की

वैशाली पुलिस बीआर 06 आर 2887 की गाड़ी (कार) का हेलमेट का चालान किया, इससे यह बात स्पष्ट है कि वह बाइक चोरी की है. ट्रैफिक पुलिस या पुलिस पदाधिकारी जब वह चालान काट रहे होते हैं तो मशीन में जो गाड़ी की डिटेल आती है उसे नहीं देखते और सीधे चालान काट देते हैं. अगर वह सही से जांच करते तो उसी समय इस गलत चालान को रोक सकते थे. यह बात भी स्पष्ट चोरी की गाड़ी धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रही है और पुलिस उन गाड़ी को पकड़ने के बजाये चालान काटने में मस्त है.

गलत चालान में सुधार के लिए देना होता आवेदन

परिवहन विभाग द्वारा पुलिस द्वारा काटे गये गलत चालान में सुधार के लिए जिस जिले में चालान काटा गया है उस जिले के ट्रैफिक पुलिस के हेड के पास आवेदक को संबंधित कागजात के साथ आवेदन देना होता है. जिसका सत्यापन कर ट्रैफिक पुलिस चालान में सुधार या कैंसिल करने के लिए उसे वह अपने जिले के डीटीओ को फॉरवार्ड करेंगे. जहां डीटीओ उक्त चालान को कैंसिल करने की दिशा में आगे की कार्रवाई करते हैं. इधर बताते चले कि मुजफ्फरपुर में भी आये दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत चालान काटे जाने के मामले सामने आते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel