मुजफ्फरपुर .
कोहरे की वजह से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन लगातार लेट हो रही है. दिल्ली से आने वाली गाड़ी संख्या-15556 वैशाली एक्सप्रेस मंगलवार को 10 घंटे से अधिक लेट, देर रात मुजफ्फरपुर पहुंची. ऐसे में ट्रेन में घंटों बिताने के बाद रात में ठंड के समय घर जाने में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर गाड़ी संख्या- 12566 बिहार संपर्क क्रांति 5 घंटे से अधिक लेट दोपहर के 12 बजे के करीब दिल्ली से आयी. वहीं गाड़ी संख्या- 02570 क्लोन 16 घंटे लेट दिल्ली से पहुंची. इसी तरह दिल्ली व अन्य लंबी दूरी की ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

