उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर गन्नीपुर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 396 बालिकाओं को वैक्सीन दिया गया. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत यहां नौ वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों को टीका दिया गया. यहां 138 लड़कियाें को टीका का दूसरा डोज दिया गया. वैक्सीन देने में यूनिसेफ के रुद्र शर्मा, रोशन कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार पांडेय, धनंजय कुमार, मनोज कुमार ठाकुर व मुशहरी की नर्स टीम की भूमिका रही. विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रूपाली परिहार ने इसे बेटियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम बताया. यह टीका संभावित सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए भी उपयोगी है. टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक कुमार गौरव व एसएसपी गुप्ता का योगदान रहा. इस मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य पवन कुमार महतो, द्वितीय पाली के उपप्राचार्य राजेश ओझा, लाइब्रेरियन मनीष कुमार सिंह, शिक्षिका कल्पना रानी व भारती मिश्रा, विवेक वेणु मुख्य रूप से मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

