मुजफ्फरपुर. मॉडल अस्पताल में एंटी रैबीज का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर मरीजों ने हंगामा किया. मरीज को कर्मचारी मोबाइल से अपने रजिस्ट्रेशन करने को कह रहे थे. इस दौरान आधार कार्ड भी मांगा जा रहा था लेकिन मरीजों के पास स्मार्ट मोबाइल नहीं रहने पर परेशानी हो रही थी. ऐसे में मरीज मैनुअल सूई देने की बात कह रहे थे. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि बिना ओटीपी के इंजेक्शन नहीं लगेगा. इसी बात पर मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मरीजों ने इसकी शिकायत अधीक्षक को की. इसके बाद मरीजों को पहला डोज मैनुअल दिया गया. लेकिन दूसरे डोज के लिये उन्हें रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने की बात कही गई. अधीक्षक ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना है. ऐसे में ओटीपी आने पर ही संबंधित मरीज को इंजेक्शन देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

