मुजफ्फरपुर .
शुक्रवार की देर शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-7 पर एक शव मिलने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की और बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी सूत्रों के अनुसार, मृत व्यक्ति की उम्र करीब 55 वर्ष थी, लेकिन मौके पर उसके पास से कोई टिकट या पहचान पत्र (आइडी) बरामद नहीं हो सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव की शिनाख्त के लिए आगे की छानबीन जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

