11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला देखने जा रहे दो युवकों पर लहराया पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेला देखने जा रहे दो युवकों पर लहराया पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

: पूर्वी चंपारण के दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

:: साइड मांगने पर सीने पर तानी पिस्टल, लोडेड पिस्टल जब्त

प्रतिनिधि, मीनापुरसिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक पर मेला देखने जा रहे दो युवकों पर पिस्टल लहराने वाले दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लोडेड पिस्टल भी जब्त किया है. नेकनामा गांव के घनश्याम कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार की रात 11:30 बजे नेकनामा गांव के घनश्याम कुमार अपने ग्रामीण साथी नीतेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर टेंगरारी पकड़ी में मेला देखने जा रहे थे जब पकड़ी चौक पर पहुंचा तो वहां दो युवक रास्ते पर बाइक लगाकर खड़े थे. जब घनश्याम ने साइड मांगा तो दोनों ने कहा कि हम यहां के रंगदार हैं. दोनों गाली गलौज व धमकी देने लगे. इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने घनश्याम के सीने पर पिस्टल तान दी. शोरगुल बढ़ने पर मेला जा रहे ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया. इसी बीच घटना की सूचना सिवाइपट्टी पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये युवकों की शिनाख्त पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के इस्मैला गांव के विमल सहनी व धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है. पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसमें से एक लोडेड गोली बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार राय ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नेकनामा के घनश्याम कुमार के बयान पर कांड संख्या 18125 दर्ज कर लिया गया है. एसआई मनोज कुमार को मामले का अनुंसधानक बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel