सकरा़ प्रखंड के सुजावलपुर चौक स्थित निरीक्षण भवन में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण राम ने की. बैठक में 27 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. सकरा के पूर्व विधायक सह पार्टी नेता लालबाबू राम ने कहा कि मतदाताओं के अधिकार की रक्षा के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. मुजफ्फरपुर के मैठी के निकट वोटर अधिकार यात्रा का कार्यक्रम होना है. इसमें सकरा से दो हजार लोगों की उपस्थिति होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक को भोला ठाकुर, विजय राय, देवेन्द्र राम, अरुण पटेल, रामेश्वर राम, हरेंद्र राय, रमेश यादव, रामनरेश राय, मदन भगत, सुरेश मांझी, मो सत्तार, मो इशरारुल आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

