वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डीपीओ की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई प्रतिनिधि, मीनापुर राजकीय मध्य विद्यालय, नेकनामा के प्रखंड शिक्षक कुमारी रंजू व पप्पू कुमार को बीइओ के आदेश से निलंबित कर दिया गया है. कार्रवाई वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद की गयी है. वीडियो की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) द्वारा की गयी थी. जांच प्रतिवेदन डीइओ मुजफ्फरपुर को सौंपा गया था, जिसमें दोनों शिक्षकों पर पांच हजार रुपये की लेनदेन, मध्याह्न भोजन की राशि गबन, बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज करना, समय से विद्यालय का संचालन नहीं करना, शिक्षकों के बीच गुटबाजी को प्रश्रय देना सहित अन्य कार्य शामिल है़ इन कृत्यों को अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्व का निर्वह्न नहीं करना माना गया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर बीइओ वंदना कुमारी ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा था. नहीं देने पर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली के तहत पत्रांक 295 के आदेशानुसार दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों को निलंबन की अवधि में प्रखंड संसाधन केंद्र मीनापुर से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. दोनों शिक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र क) अलग से गठित किया गया है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने आदेश की प्रति दोनों शिक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है