प्रतिनिधि, मड़वन
करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ के समीप एनएच-722 पर गुरुवार की दोपहर लूट छिनतई की राशि के बंटवारे को लेकर बदमाशों के दो गुट आपस में भिड़ गये. विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष के बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है.
बताया गया कि बदमाशों के आपसी विवाद के दौरान ही गश्ती दल मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद दोनों पक्ष भाग खड़े हुए. इसी बीच दो बदमाश पिस्टल पानी में फेंक कर झाड़ी में छुप गये. इसी बीच थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस के नेतृत्व में पुलिस की दो और टीमें मौके पर पहुंच गयी़ं काफी मशक्कत के बाद झाड़ी में छिपे दोनों बदमाशों को खोज निकाला गया. हालांकि पानी में फेंके जाने के कारण पिस्टल बरामद नहीं किया जा सका. बदमाशों की पहचान गवसरा के मौसम सहनी व रौशन सहनी के रूप में हुई़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. पिस्तौल बरामद नहीं हुई है, उसकी खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

