प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में मुंगौली मस्जिद चौक के समीप शुक्रवार की दोपहर रील्स बनाने के दौरान दो बाइक के आपस में टकराकर अनियंत्रित हो एक साइकिल में ठोकर मार दी, जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दोनों बाइक पर सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों जख्मी को सीएचसी सरैया भेजा, जहां से गंभीर स्थिति में चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक की पहचान नगर पंचायत सरैया के गोपीनाथपुर दोकरा निवासी सरीखन साह के पुत्र अखिलेश कुमार (35) के रूप में हुई. वहीं चारों जख्मी बाइक सवार सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव निवासी बताये जा रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक व साइकिल को जब्त कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार रील्स बनाते हुए मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. वहीं साइकिल सवार मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. अचानक दोनों बाइक अनियंत्रित होकर टकराती हुई साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

