प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित पिपरी गांव के निकट शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी, जिससे स्कार्पियो चालक सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायल सीतामढ़ी जिले के सिगरहिया गांव निवासी महेश सिंह, पप्पू कुमार, प्रेम कुमार, प्रवीण कुमार, चालक अमरेन्द्र कुमार व राधा देवी शामिल हैं. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि स्कार्पियो से एक ही परिवार के सभी लोग समस्तीपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने ट्रक एवं स्कार्पियो को जब्त कर लिया है और छानबीन में जुट गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

