मीनापुर : कांग्रेस की ओर से अगस्त क्रांति दिवस पर मीनापुर के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. माणिकपुर स्थित अमर शहीद जुब्बा सहनी व मीनापुर थाना परिसर स्थित बांगुर सहनी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर राय ने कहा कि ऐसे सैकड़ों शहीदों के दम पर भारत माता को अंग्रेजों से छुटकारा मिली थी और हमारा देश आजाद हुआ. मौके पर चंद्रशेखर सहनी, संजय कुमार गुप्ता प्रदेश महासचिव, मुमताज अंसारी, वीरेंद्र कुमार पंडित, विजय यादव, असद अली, मोहम्मद रहमत खान, सत्तार अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

