माधव 19
मुजफ्फरपुर.
प्रथम राज्यस्तरीय जूनियर लगोरी (पिट्ठू) अंडर-19 (बालक) प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर टीम का दो दिवसीय चयन शिविर किलकारी जिला स्कूल के मैदान में शुरू हुआ. इसमें विभिन्न स्कूलों के 30 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. यह जानकारी जिला लगोरी संघ के संयोजक उत्पल रंजन ने दी. बताया कि शनिवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जूनियर टीम चुनी जायेगी. यह 25 मई को बेगूसराय में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जायेगी. चयनकर्ताओं में किलकारी की सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी स्नेहा रानी, जिला लगोरी संघ के संयोजक उत्पल रंजन, कुन्दन सिंह, धीरज भारद्वाज, किलकारी खेल प्रशिक्षक विकास सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है