वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मंगलवार को पूरे दिन परिवहन विभाग का चालान का सॉफ्टवेयर बंद रहा. इस कारण वाहन मालिकों का चालान नहीं कट सका. परिवहन विभाग पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुका है. हर काम के लिए वाहन मालिकों को खुद से ऑनलाइन चालान कटाना होता है. लेकिन चालान का सॉफ्टवेयर काम नहीं कर पाने के लिए दिनभर वाहन मालिक परेशान रहे. चालान कटाने के लिए डीएल के लिए स्लॉट की बुकिंग होती है, जिसका समय निर्धारित होता है. परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन डीएल व अन्य काम को लेकर करीब तीन चार सौ से अधिक लोग चालान कटाते है. कुछ लोगों ने जबरन चालान साइबर कैफे से कटवाने की कोशिश की तो उनका चालान फंस गया. इसको लेकर कई लोग शिकायत करने पर डीटीओ ऑफिस में काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि सॉफ्टवेयर में कुछ मेंटेनेंस का काम चल रहा था, इसको लेकर चालान की साइट पर काम बंद था. जो चालान फंस गया है वह स्वत सॉफ्टवेयर चालू होने के बाद सही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

