मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्देश्य शहरों को अधिक रहने योग्य, कुशल और आर्थिक रूप से जीवंत बनाना है. मुजफ्फरपुर इस मिशन के तहत चुने गए 100 शहरों में से एक है. शहरों को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए शुरू किए गए सिटीज 2.0 चैलेंज के अंतर्गत मुजफ्फरपुर को 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. इस राशि का उपयोग मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन परियोजनाओं पर किया जायेगा. शहर में इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि स्वच्छ एवं सुंदर शहर के अभियान को आगे बढ़ाया जा सके. इस मुहिम में आवास मंत्रालय भी समय-समय पर चयनित शहरों की सहायता करेगा. वर्तमान में, स्मार्ट सिटी की मदद से सिटीज 2.0 के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है. शहर को ग्रीन व क्लीन सिटी बनाने के लिए कांटी में पांच एकड़ में कचरा प्रबंधन यूनिट का निर्माण होगा.
प्रमुख रूप से किये जाने वाले कार्य– बुनियादी ढांचा विकास : सड़कों का निर्माण, जल आपूर्ति में सुधार, सीवरेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाना और बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करना.
– ई-गवर्नेंस : सरकारी सेवाओं को डिजिटल माध्यम से नागरिकों तक आसानी से पहुँचाना और उन्हें अधिक कुशल बनाना.
– शहरी नियोजन : हरित क्षेत्रों का विकास, किफायती आवास को बढ़ावा देना और टिकाऊ शहरी विकास सुनिश्चित करना.– आर्थिक विकास : स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास केंद्रों की स्थापना और पर्यटन को प्रोत्साहित करना.
– स्वास्थ्य एवं शिक्षा: स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन और स्मार्ट शिक्षा को बढ़ावा देना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

