शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई थी महिला सकरा़ बरियारपुर पुलिस ने लक्षमीपुर गांव से शराब के साथ गिरफ्तार महिला को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने उसके पुत्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने आवेदन देकर महिला के पक्ष में बयान दिया और निर्दोष बताया. उसके बाद पुलिस ने कृष्णा देवी को छोड़ दिया एवं उसके पुत्र सूरज कुमार पर शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि महिला के पक्ष में ग्रामीणों ने आवेदन दिया है़ साथ ही महिला के पुत्र सूरज को शराब धंधेबाज बताते हुए उसे पुलिस के हवाले किया है. पीआर बांड पर महिला को छोड़ दिया गया एवं उसके पुत्र को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. मालूम हो कि पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर शराब के साथ उक्त महिला को गिरफ्तार किया था. वहीं उसका पुत्र पुलिस को देखकर फरार हो गया था. ———————– पारू :: चार घरों से 20 लीटर देसी शराब जब्त, तस्कर फरार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है