एम 2 से 8
रेलवे स्टेशन डायरेक्टर की गठित टीम ने की कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर बेतरतीब तरीके से स्टॉल लगा आवागमन में बाधा डालने व स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर तीन वेंडरों पर जुर्माना लगा. यह कार्रवाई स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम के औचक निरीक्षण के दौरान की गयी. स्टेशन डायरेक्टर के साथ स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा व अन्य प्रभारियों की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान, प्लेटफॉर्म 7 व 8 के पास तीन स्टॉल अनियमित ढंग से लगे थे. उनके आसपास भारी गंदगी थी. स्टेशन डायरेक्टर ने इसपर कड़ी नाराजगी जतायी. तत्काल वेंडरों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद, कॉमर्शियल विभाग की टीम ने संबंधित वेंडरों पर जुर्माना लगाकर उन्हें सख्त हिदायत दी.::::::::::::::::::::::
प्लेटफॉर्म-8 पर बनेगा आउटलेट, नहीं होगा जलजमावमुजफ्फरपुर.
जंक्शन के प्लेटफॉर्म आठ के ट्रैक पर लगातार हो रहे जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया. यह प्लेटफॉर्म इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां से पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें गुजरती हैं. स्टेशन डायरेक्टर के नेतृत्व में सभी संबंधित विभाग के प्रभारियों ने समस्या का जायजा लिया. डायरेक्टर ने संबंधित विभाग के प्रभारियों को जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए स्थायी आउटलेट का रास्ता निकालने का निर्देश दिया है. ट्रैक पर बिना बरसात के भी हमेशा गंदा पानी जमा रहता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है और प्लेटफॉर्म की स्वच्छता प्रभावित होती है. हालांकि, हाल के दिनों में कई बार मोटर लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

