युवती के पिता ने थाने में दर्ज करायी धमकी देने की प्राथमिकी साहेबगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीया युवती के पिता ने उसी गांव के एक युवक पर उनकी पुत्री को परेशान करने एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब हो कि उस युवक की हरकत से तंग होकर युवती ने बीते सोमवार की रात विषपान कर ली थी. सीएचसी में उसका इलाज कराया गया था. सूचना पर सीएचसी पहुंची पुलिस ने उस युवती के पिता का बयान दर्ज किया था. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि युवती स्वस्थ होकर अपने घर लौट गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है