21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस महीने से सामर्थ पोर्टल से ही बनेगा वेतन

this month, salary will be made through Samarth portal

अब नामांकन से लेकर रिजल्ट तक की होगी पूरी प्रक्रिया

विद्यार्थियों का डेटाबेस भी पोर्टल पर रहेगा अपडेट, शीघ्र सक्रिय होंगे सभी मॉडयूल्स

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में इसी महीने से अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन सामर्थ पोर्टल के माध्यम से जारी किया जायेगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने कवायद तेज कर दी है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि अब इस महीने का वेतन पोर्टल से ही बनेगा. वेतन, पेंशन व अवकाश का मॉड्यूल शीघ्र सक्रिय हो जायेगा. नामांकन से लेकर परिणाम तक अब इसी पोर्टल से जारी हो जायेगा. पोर्टल के पूरी तरह सक्रिय हो जाने पर नैक मूल्यांकन में भी इसका फायदा मिलेगा. पोर्टल पर सक्रिय मॉडयूल्स की रिपोर्ट सरकार को देनी है. ऐसे में कुलपति ने विभिन्न माॅड्यूल्स की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली. इसको लेकर अलग-अलग मॉडयूल को लेकर बनाये गये नोडल पदाधिकारियों से भी तैयारियों का ब्योरा लिया. कुलानुशासक प्राे बीएस राय ने बताया कि समर्थ के सभी माॅड्यूल काे सक्रिय किया जायेगा. इसी महीने से वेतन व पेंशन का भुगतान पाेर्टल के माध्यम से होगा. अभी मॉड्यूल्स का ट्रायल हो रहा है. जो परेशानी आ रही है उसे दूर किया जा रहा है. शीघ्र इसे पूरी तरह सक्रिय कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel