मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में हल्की बारिश की संभावना, फिर तेज धूप और उमस करेगी परेशान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर पश्चिम बिहार में अगले दो दिनों तक मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी और कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे जिलों में कम बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 अगस्त के बाद से मॉनसून कमजोर पड़ेगा, जिसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार के अनुसार, सामान्य स्थिति में मॉनसून अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बना रहता है. सोमवार को मुजफ्फरपुर का मौसम मिला-जुला रहा. सुबह से ही तेज धूप और गर्मी थी, जिससे लोग बेचैन महसूस कर रहे थे. दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक कुछ मिनटों के लिए हल्की बारिश हुई, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन बारिश के बाद उमस और गर्मी फिर से बढ़ गई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री और 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हवा की गति 11.5 किलोमीटर प्रति घंटा और दिशा पुरवा रही.
तापमान की स्थिति
अधिकतम तापमान: 32.5 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम तापमान: 25.4 डिग्री सेल्सियस
हवा की गति: 11.5 किलोमीटर प्रति घंटाहवा की दिशा: पुरवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

