अभिकर्ता द्वारा दबाव देने पर डीलर ने किया दुकान बंद प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के मझौलिया गांव में डीलर अंजनी कुमारी की जन वितरण प्रणाली की दुकान पर ट्रक लदा अनाज विगत दो दिनों से खड़ा है. लेकिन डीलर घटिया चावल होने की बात कह अनाज दुकान पर नहीं उतार रही है. जबरन अनाज उतारने के भय से डीलर ने दुकान बंद कर दिया है. इसको लेकर सोमवार को डोर स्टेप डिलेवरी एवं डीलर आमने-सामने हो गया है. बताया गया कि रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम से अभिकर्ता द्वारा दो ट्रक पर चावल-गेहूं लाद कर मझौलिया गांव स्थित डीलर की जनवितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज देने गया था. डीलर को ट्रक पर घटिया चावल होने की सूचना मिली. इस पर अनाज लेने से इंकार कर दिया है. अभिकर्ता द्वारा दबाव देने पर डीलर ने दुकान बंद कर लिया है. सोमवार की देर शाम तक अनाज लदा दोनों ट्रक डीलर की दुकान पर खड़ा था. डीलर अंजनी कुमारी ने बताया कि गोदाम से अक्सर घटिया चावल दे दिया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं के कोपभाजन हमें बनना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

