प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के चकौलिया गांव के निकट शुक्रवार की रात बाइक सवार दो अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी मनीष कुमार (25) को गोली मार दी और 20 हजार रुपये व 50 हजार के आभूषण लूट कर फरार हो गये. गोली व्यवसायी के सीने में लगने के बाद जमीन पर गिर गये. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना घायल व्यवसायी के परिजन एवं पुलिस को दी. परिजन आनन-फानन में घायल व्यवसायी को सकरा रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने घटनास्थल की जांच की एवं रेफरल अस्पताल पहुंच कर घायल व्यवसायी से जानकारी ली. घायल व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि दुबहा हाट के निकट उसकी आभूषण दुकान है. रात में दुकान बंद कर नगद एवं आभूषण बैग में रखकर बाइक से अपने घर मनियारी लौट रहा था. इसी दौरान चकौलिया गांव के पास सुनसान जगह पर दो युवक ओवरटेक कर व्यवसायी को रोक दी और पूछा कि यह रास्ता कहां जायेगा. उसके बाद बाइक पर बैठे दूसरे अपराधी ने बैग में रखे आभूषण एवं रुपये लूटने लगे. विरोध करने पर दुकानदार को सीने में एक गोली मार दी और बैग लूट कर बाइक से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

