10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : बरूराज नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों का धरना खत्म

Muzaffarpur : बरूराज नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों का धरना खत्म

प्रतिनिधि, मोतीपुर नगर पंचायत बरुराज के कार्यपालक डॉ जयचंद्र अकेला पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे वार्ड पार्षदों का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया. डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे मोतीपुर बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता ने पार्षदों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया. वार्ड पार्षद भागवत साह ने कहा कि कार्यपालक को आये डेढ़ साल हो गये हैं. तब से विकास कार्य समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं बंद हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद समेत अन्य पार्षदों द्वारा बार-बार कहने के बाद भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण का डेटा विभाग को अबतक नहीं भेजा गया. आवास योजना के लाभुकों के लंबित राशि का भुगतान नहीं हुआ है. साथ ही इओ का बरूराज नपं से तबादला भी नहीं हुआ. कर्मियों और डाटा इंट्री ऑपरेटर पर वार्ड पार्षद ने कार्यपालक से मिलकर आवास योजना के लिए चयनित लाभुकों के डाटा को डिलीट करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग विभाग से की. मौके नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि पिंकू मंडल, मोतीपुर नगर सभापति राघवेंद्र राघव, उपाध्यक्ष बरुराज नगर पंचायत नसीरुद्दीन राय, पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अवध किशोर पटेल, मोहन सिह, वार्ड पार्षद भगवत साह, सूरज कुमार दास, मोहम्मद साकिब जमाल, शीला देवी, फैजान रिजवी, बिंदा पंडित, अशोक पटेल, नितेश कुमार, हरिनंदन शाह, अशोक पटेल, प्रमोद पंडित, राजू साहनी, मुंशीलाल शाह, मोहम्मद वसीम अख्तर, सटहू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel