:: विलंब के कारण सैंकड़ों अभ्यर्थी हो रहे परेशान, कॉलेजों में बार-बार कर रहे पूछताछ
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी और प्री लॉ में दाखिले की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है. जिन कॉलेजों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया मान्यता मिल गयी है. उनमें दाखिला लिया जाएगा. एमएस कॉलेज मोतिहारी को भी इस सत्र के लिए 300 सीटों पर नामांकन के लिए स्वीकृति मिल गयी है. वहीं 6 कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें पिछले ही सत्र में दो वर्षों के लिए मान्यता मिली थी. ऐसे में अगले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. विश्वविद्यालय सेंट्रलाइज्ड आवेदन लेगा. वहीं प्रवेश परीक्षा के आधार पर कॉलेजों में नामांकन होगा. कॉलेजों को कहा गया है कि वे सीधे छात्रों का नामांकन नहीं लेंगे. पिछले वर्ष 500 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन कॉलेजों ने बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए ही ले लिया था. इसपर विश्वविद्यालय ने सख्ती शुरू की है. कहा है कि यदि सीधे कॉलेज छात्रों का नामांकन लेंगे तो उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. ऐसे में वे स्वयं जिम्मेवार होंगे. बता दें कि लॉ का सत्र पहले ही विलंब हो चुका है. ऐसे में आवेदन, प्रवेश परीक्षा, परिणाम और नामांकन तक डेढ़ से दो महीने और लगेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कब नये सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी. सिलेबस में बदलाव के कारण सत्र समय से समाप्त करना चुनौतीपूर्ण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

