प्रतिनिधि, सरैया सरैया बाजार के सबसे व्यस्ततम चौराहा जैतपुर मोड़ के समीप शिव मंदिर के सामने एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पायल ज्वेलर्स के मालिक मणिभूषण साह का झोला छीनकर जैतपुर की तरफ भाग गये. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे दुकान बंद कर झोले में नगद 12 हजार रुपये, कुछ कागजात और दुकान की चाबी रखकर बाइक से महमदपुर नया टोला स्थित अपने आवास जा रहा था. तभी सरैया-जैतपुर मार्ग पर जैतपुर मोड़ से आगे बढ़ने पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और झोला छीनकर जैतपुर की तरफ भाग गये. मामले में थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना पर घटनास्थल की छानबीन की गयी है. पीड़ित दुकानदार से पूछताछ के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं घटना को लेकर व्यवसायी द्वारा आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

