वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 15 अगस्त आने वाला है, और मुजफ्फरपुर का बाजार तिरंगे के रंग में रंग गया है. शहर के हर चौक-चौराहे पर देशभक्ति का माहौल दिख रहा है, जहां लोग उत्साह के साथ तिरंगे की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. हालांकि दोपहर तक हुई बारिश ने थोड़ी मायूसी फैलाई, लेकिन शाम होते ही सरैयागंज टावर, मोतीझील, कल्याणी चौक और मिठनपुरा जैसे प्रमुख बाजारों में रौनक लौट आई. बाजार में दिख रही देशभक्ति की धूम दुकानदार राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा झंडा, बैंड, क्लिप, टी-शर्ट और टोपियां बेचकर बाजार की रौनक बढ़ा रहे हैं. सावन माह के समापन के साथ ही दुकानदार अब स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में लग गए हैं. डाकघरों में भी तिरंगे की बिक्री शुरू हो गई है. स्कूलों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से झंडे और झंडे के प्रतीकों की बड़ी मांग की जा रही है. इस साल महंगाई का असर दिख रहा है, लेकिन इसके बावजूद स्कूली बच्चे और युवा पूरे उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में देशभक्ति के गीत गूंजने लगे हैं, और हर कोई देशप्रेम के इस रंग में डूबा दिख रहा है. सिकंदरपुर स्टेडियम में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी सिकंदरपुर स्टेडियम में जोर-शोर से चल रही है. अधिकारी तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई कमी न रह जाए. पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल प्रतिदिन किया जा रहा है, जिससे 15 अगस्त का दिन और भी खास बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

