:: गायघाट में सभी विभागों की योजनाओं की हुई समीक्षा प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति ( 20 सूत्री ) की बैठक समिति के अध्यक्ष लालबाबू सहनी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड मुख्यालय में सभी विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गयी. सीएचसी प्रभारी डॉ एनजी रब्बानी ने सदन को जानकारी दी कि सीएचसी में एक भी महिला चिकित्सक पदस्थापित नहीं रहने के कारण महिला मरीजों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ता है. प्रसव की निगरानी भी पुरूष चिकित्सक के माध्यम से ही किया जाता है. वहीं सदस्यों ने जानकारी दी कि एपीएचसी दहिला व गौसनगर में चिकित्सक नहीं आते हैं. इस पर चिकित्सा प्रभारी ने जानकारी दी कि दहिला एपीएचसी में दो व गौसनगर में तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं. इस संबंध में सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि पूरी वस्तुस्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाये. सदस्य अरविंद कुमार अविचल ने मामला उठाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर तो लगा दिया गया है लेकिन स्मार्ट मीटर में राशि नहीं रहने से बिजली बाधित है. मनरेगा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 24 हजार जॉब कार्ड एक्टिव मजदूरों का हैं. प्रमं आवास के लिए करीब 77 हजार लोगों का जॉब कार्ड बनाया गया है. सदस्य बिपिन कुमार सिंह ने मध्य विद्यालय हसना का मामला उठाया कि विगत एक वर्ष से इस स्कूल के छात्रों को सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में बीईओ तारा कुमारी कोई जबाब नहीं दे पायी. समिति के उपाध्यक्ष जयप्रकाश गामी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई. बैठक में विधायक निरंजन राय, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, बीडीओ सह सदस्य सचिव डॉ संजय कुमार राय, सीओ शिवांगी पाठक, बीपीआरओ संजय कुमार पासवान, सीडीपीओ गोविन्द कुमार, विद्युत जेई ललित कुमार, पीएचईडी जेई राहुल तिवारी, कल्याण पदाधिकारी दीपा कुमारी, राघवेन्द्र कुमार सिंह, संजागर सहनी, रामसज्जन राय सहित विभागों के अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

