काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर जैतपुर कॉलोनी की घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर जैतपुर कॉलोनी में शुक्रवार की शाम 7: 15 बजे जूनियर डॉक्टर आशुतोष कुमार चंद्र (25) ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने पिता अविनाश कुमार चंद्र की लाइसेंसी बंदूक से अपने स्टडी रूम में खुद को गोली मारी. गोली की आवाज सुनकर मां दौड़कर पहुंचीं तो देखा कि आशुतोष फर्श पर मृत पड़े हैं, सिर का कुछ हिस्सा बेड पर था. मां के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग जुट गए. घटना के समय पिता घर से बाहर पेट्रोल पंप पर थे. रिशेदारों के अनुसार, डॉ आशुतोष सात दिन पहले ही जूरन छपरा के अशोका हॉस्पिटल में ज्वॉइन किया था. वह आगरा से एमबीबीएस कर लौटे थे और पीजी की तैयारी कर रहे थे. परिजनों के अनुसार, आशुतोष रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ड्यूटी गये थे. शाम सात बजे लौटे. मां और दादी के साथ चाय – नाश्ता किया. इसके बाद दूसरे फ्लोर स्थित अपने स्टडी रूम में चले गये. वहां पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से आत्महत्या कर ली. पिता अविनाश कुमार चंद्र का दीघरा ओर कांटी में पेट्रोल पंप है. इनका पुश्तैनी मकान मनियारी थाना के हरिशंकर मनियारी में है. आशुतोष इनके इकलौते पुत्र थे. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी टाउन सुरेश कुमार और काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह पहुंचे और छानबीन की. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने कमरे से दोनाली बंदूक, एक जिंदा कारतूस, डॉक्टर का मोबाइल, टैब, एक नोट बुक जब्त किया है. परिजन इस घटना पर कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. आसपास के लोगों ने बताया गया डॉ आशुतोष की दो बहनें हैं और दोनों डेंटिस्ट हैं. मुहल्ले में इस बात की चर्चा थी कि कई माह से आशुतोष डिप्रेशन में चल रहे थे और इसकी दवा भी ले रहे थे. बयान: जूनियर डॉक्टर ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. उनका पीजी का रिजल्ट दस दिन पहले निकला था. रिजल्ट खराब होने से तनाव थे. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुरेश कुमार, एएसपी टाउन वन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

