प्रतिनिधि, सकरा
प्रखंड के एसबी हाइस्कूल मैदान में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा, मंत्री जनक राम, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता तार किशोर प्रसाद, विधायक अशोक कुमार चौधरी एवं लोजपा रा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सकरा की धरती सामाजिक व राजनीतिक रूप से ओतप्रोत है़ यह समाजवादियों की धरती है. यह जननायक की कर्म भूमि है. सकरा से कई समाजवादी नेता पूर्व में मंत्री-विधायक बनकर सरकार को दिशा निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में न्याय के साथ तेजी से देश व बिहार विकास कर रहा है. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली, सड़क, स्कूल, पेयजल, अस्पताल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायीं. कहा कि मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ता, गृह रक्षक सहित संविदा कर्मियों को मानदेय बढ़ाकर सम्मान दिया है. उन्होने कार्यकर्ताओं से बिहार के विकास के लिए 2025 के विधान सभा चुनाव में एनडीए को भारी मतों से जिताने की अपील की. मंत्री जनक राम ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में बैलेट से चुनाव होता था, जिसमें बूथ लूटने का खेल होता था़ एनडीए की सरकार में इवीएम से चुनाव हो रहा है, जिससे जनता की सरकार बन रही है. स्थानीय विधायक अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि मैंने क्षेत्र में विकास का काम किया है. अब मजदूरी मांगने का समय है. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने की़ संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने किया. समारोह को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, अनंत कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख अनिल राम, भाजपा नेता रामकुमार झा, सचिन राम, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष साधु शरण कुशवाहा, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय साह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, लोजपा के प्रदेश महासचिव संजय पासवान, युवा जदयू नेता आदित्य कुमार, किशन चौधरी, रामनंदन ठाकुर, अशोक चौधरी आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सकरा विस क्षेत्र के जदयू प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने किया़
—————-
सम्मेलन में ढोल-नगारा बजाते पहुंचे कार्यकर्ता
एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता भाजपा नेता सचिन राम के नेतृत्व में ढोल-नगारा बजाते हुए झंडा-बैनर लेकर पैदल पहुंचे, जो आकर्षण का केंद्र बन गया. इसमें एक कार्यकर्ता अपने शरीर पर पेंट कर काला चश्मा पहनकर हाथ में झंडा लेकर चल रहा था. इसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, प्रभात कुमार झा रमा शंकर मिश्रा आदि शामिल हुए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है