औराई. थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बलिया में बच्चों का खाना पका रही रसोईया करेंट लगने से मूर्छित होकर गिर गयी़ आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है़ चिकित्सकों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है़ रसोईया रानी देवी (32) पति विद्या मंडल ने बताया कि खाना पकाने के दौरान वह पानी के लिए मोटर चलाने गयी, उसी दौरान करेंट की चपेट में आने से मूर्छित हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

