फोटो दीपक 35 हवा अच्छी होने से सांसों में जा रही शुद्ध हवा, टहलने वाले लोगों को मिल रही राहत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बारिश के मौसम में शहर की हवा अच्छी हो गयी है. पिछले नौ दिनों से शहर की हवा में जहरीली गैस नही है. लंबे अरसे के बाद लोग शुद्ध हवा सांस ले रहे हैं. इससे सुबह और शाम में टहलने वाले लोगों को भी राहत मिल रही है. हवा अच्छी होने से बुजुर्ग और बीमार लोगों को राहत मिल रही है. खासकर जिन लोगों को सांस की बीमारी है, वह इन दिनों स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के आंकड़ों को देखें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से कम है. मानक के अनुसार ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिये अच्छी मानी जाती है. एक्यूआई 150 तक भी संतोषजनक माना जाता है, लेकिन एक्यूआइ का इससे आगे बढ़ने पर स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलें आनी शुरू होती है. इन दिनों रुक-रुक कर बारिश होने से वातावरण में धूलकण नहीं हैं. पार्टिकुलेट मैटर यानी धुआं के सूक्ष्म कण 2.5 भी वातावरण में नहीं है. इसके कारण शहर की हवा अच्छी है. हालांकि यह स्थिति कब तक रहेगी, यह नहीं कहा जा सकता इ-रिक्शा और पीएनजी ऑटो से कम हुआ प्रदूषण शहर में बैट्री चालित इ-रिक्शा और पीएनजी ऑटो के परिचालन से शहर में धुएं का उत्सर्जन बहुत हद तक कम हो गया है. शहर में प्रदूषण घटने का यह भी मुख्य कारण है. पहले शहर में डीजल वाले ऑटो चला करता था, जिसके धुएं से शहर का प्रदूषण लेवल हमेशा हाई रहता था, लेकिन शहर में डीजल ऑटो बंद होने से शहर में प्रदूषण में कमी आयी है. इसके अलावा शहर में अब 15 साल से पुराने वाहनों की संख्या काफी कम हो गयी है. वाहन चालक नियमित रूप से अपनी गाड़ियों का प्रदूषण जांच करा रहे हैं. इससे भी शहर में प्रदूषण कम हुआ है. प्रदूषण कम करने के लिये नगर निगम की ओर सड़कों पर पानी का छिड़काव किये जाने से शहर में प्रदूषण का ग्राफ गिर रहा है. एक समय था जब शहर का प्रदूषण लेवल 200 से अधिक रहा करता था, लेकिन इन दिनों शहर की हवा बेहतर है. तिथि – एक्यूआइ 3 सितंबर – 60 4 सितंबर – 48 5 सितंबर- 48 6 सितंबर – 57 7 सितंबर – 46 8 सितंबर – 37 9 सितंबर – 49 10 सितंबर – 42 11 सितंबर – 34
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

