मीनापुर : चांदपरना बूढ़ी गंडक नदी किनारे से एक युवक का शव सोमवार को बरामद किया गया. मृतक की पहचान बड़ाभारती पंचायत के धुरी सहनी के पुत्र हीरामन सहनी (45) के रूप में हुई है. उसकी भाभी कलिया देवी ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह रघई घाट पर स्नान करने जाने की बात कहकर घर से निकले थे़ देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. लेकिन पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि शव बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे चांदपरना घाट से शव बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है़ वहीं घटना की सूचना पर परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

