:: पानापुर थाना क्षेत्र में मिला सोनू दास का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप प्रतिनिधि, कांटी मीनापुर प्रखंड के पानापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मक्के के खेत के किनारे बिजली खंभा के पास युवक का संदिग्ध स्थित में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पानापुर निवासी 33 वर्षीय सोनू दास के रूप में हुई. लोगों ने इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी. मृतक के परिजन और पख़नाहा स्थित ससुराल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देख कर लोग आक्रोशित हो गये. फोरलेन को जाम कर हंगामा करने लगे. परिजनों ने बताया कि सोनू टेंट हाउस में मजदूरी करता था. दो दिन पूर्व उसे टेंट हाउस के मालिक ने फोन कर काम करने के लिए बुलाया था. काम पर जाने के बाद सोनू दो दिन से लापता था. सोनू की खोज में परिजन टेंट हाउस के संचालक के पास फोन किए थे. परंतु टेंट हाउस के मालिक ने फोन नहीं उठाया था. परिजन ने सोनू दास की हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलने के बाद भी पानापुर थाना की पुलिस बहुत देर के बाद घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन, रिश्तेदार और आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 फोरलेन को जामकर हंगामा करने लगे. पानापुर पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. परंतु आक्रोशित लोग हत्यारे को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोगों ने जाम समाप्त किया. लोगों की मांग पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला जांच पड़ताल करायी. फॉरेंसिक टीम ने शव के साथ आसपास की जगहों से सबूत इकट्ठा की. फोरलेन से जाम को हटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. देर शाम तक परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

