15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकरा में बच्ची का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सकरा में बच्ची का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सकरा. थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में एक दिन पहले लापता हुई 5 साल की बच्ची चांदसी कुमारी का शव मंगलवार सुबह उसके घर से मात्र 100 मीटर दूर बांसबाड़ी में मिला. चांदसी मिंटू राय की बेटी थी. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर ग्रामीणों, स्थानीय मुखिया पति मो. दुलारे, सरपंच पति रामएकबाल प्रसाद और अन्य समाजसेवियों ने सकरा पुलिस को खबर दी. डीएसपी (पूर्वी) मनोज कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की मां विभा देवी और चाचा संजीत कुमार ने आरोप लगाया कि बच्ची का अपहरण कर उसकी हत्या की गई है और शव को यहां फेंका गया है. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वान दस्ता और एफएसएल टीम को बुलाया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा किए, जबकि स्वान दस्ते ने आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर से ही बच्ची गायब थी. काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो उन्होंने सकरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार सुबह कुछ लोग टहलने निकले तो उन्होंने बांसबाड़ी में बच्ची का शव देखा. शव पर मारपीट के निशान थे और होंठ काला पड़ गया था. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. मृतका के पिता केरल में मजदूरी करते हैं. चांदसी दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा. उन्होंने कहा कि परिजनों की तरफ से आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका की मां विभा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले पड़ोस में विवाद हुआ था, जिसके बाद पड़ोसियों ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. वह इसी को हत्या का कारण मान रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel