11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : गमगीन माहौल में पांचों किशोरों के शवों को दी मिट्टी

Muzaffarpur : गमगीन माहौल में पांचों किशोरों के शवों को दी मिट्टी

कटरा़ प्रखंड की खंगुरा और बंधपुरा पंचायत के बागमती परियोजना बांध के निकट मन में स्नान करने के दौरान पांच किशोरों के डूबने से माहौल दूसरे भी गमगीन रहा़ अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले़ पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मिट्टी देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने कहा कि बाढ़ का इलाका होने के बावजूद आज तक ऐसी घटना नहीं घटी थी, जिसमें पांच लोग एक साथ डूबे हो. सभी की जुबान पर ही बात थी कि काश स्नान करने नहीं जाते किशोर तो ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता़ मृतकों में मो सज्जाद के पुत्र मो अनस इकलौता संतान था. उसकी मां रोते-रोते अब भी बेहोश हो जा रही है़ बार-बार कहती है कि दो पुत्री के बाद बहुत मन्नत के बाद पुत्र हुआ था. अब वह भी चला गया़ अब केना हमर जीवन जतई कहते हुए फिर रो पड़ती़ मो रियाज का पुत्र हिदायतुल्लाह भी एक भाई-एक बहन था. मो आफताब का पुत्र रहमान दो बहनों के बाद एकलौता पुत्र था. सभी को किसी तरह लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे रहे. नम आंखों से लोगों ने विदाई दी.

सभी किशोर के पिता के दिल्ली व मुम्बई से पहुंचे

सभी किशोर के पिता के दिल्ली व मुम्बई से घर पहुंचते ही फिर से माहौल गमगीन हो गया़ सभी के चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी़ं सभी के जुबान पर एक ही बात थी स्नान करने और घूमने नहीं जाते किशोर तो घर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर उसकी मौत नहीं होती.

औराई विधायक व सीओ ने दिया चेक

पीड़ित परिवार को औराई विधायक रामसूरत राय व सीओ मधुमिता कुमारी द्वारा सरकारी सहायता का चेक प्रदान किया गया. वहीं औराई विधायक अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की. मौके पर प्रखंड प्रमुख नूर आलम, उप प्रमुख गौतम कुमार, नंद किशोर यादव, आशीष राम, सफ़ा नफीस, अरमान, मुकेश सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे.

इन किशोर की हो गयी थी मौत

किशोरों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं मृतकों में मो शहजाद के 14 वर्षीय पुत्र मो अनस, मो रेयाज के 14 वर्षीय पुत्र मो. हिदायतुल्ला, मो कल्लू उर्फ मुस्तफा के 12 वर्षीय पुत्र मो. हमजा अली, मो आफताब का 12 वर्षीय पुत्र मो. रहमान और नर्गिस प्रवीण के 12 वर्षीय पुत्र अब्बू तालीम थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel