बीसीए के हैं तीनों छात्र, किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एलएनटी कॉलेज में एमआइटी व उद्योग विभाग ने बिहार स्टार्टअप पॉलिसी-2022 विषय पर कार्यशाला करायी. एक टेस्ट भी हुआ, जिसमें बीसीए विभाग के तीन छात्र अनिकेत, प्रियांशु व नित्यम राज के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे एक साधारण विचार सफल स्टार्टअप में परिवर्तित हो सकता है. छात्रों को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 और सीड फंड की जानकारी दी गयी.प्राचार्य डॉ ममता रानी, कॉलेज प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनील कुमार ने छात्रों से संवाद किया. एमआइटी से आए जिला को-ऑर्डिनेटर डॉ राकेश साह व डॉ अमरेंद्र कुमार ने स्टार्टअप की बुनियादी अवधारणाओं, फंडिंग प्रक्रिया, इनक्यूबेशन सुविधाओं व सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

