22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महात्मा गांधी की मूर्ति को तेज प्रताप यादव ने दूध और गंगाजल से किया अभिषेक, भाजपा पर साधा निशाना 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा विवाद पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर अपमान का आरोप लगाया और दूध व गंगाजल से प्रतिमा का अभिषेक किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी पवित्र आत्मा थे, उनके कारण हम स्वतंत्र हैं. इस बयान से सियासी माहौल गरमा गया है.

Muzaffarpur Political News: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को लेकर उठे विवाद के बीच बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा पर गांधी जी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय संगठनों और लोगों की मांग के अनुसार प्रतिमा का दूध और गंगाजल से अभिषेक किया गया.

तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ? 

तेज प्रताप यादव ने कहा, “भाजपा के लोगों ने महात्मा गांधी का अपमान किया था. यहां के लोगों और संगठन के लोगों की मांग थी कि दूध से उनका अभिषेक किया जाए. हमने दूध और गंगाजल से उनका अभिषेक करने का काम किया है. महात्मा गांधी पवित्र आत्मा थे, उनके कारण ही हम आज स्वतंत्र घूम रहे हैं.”

क्या है पूरा मामला ? 

हाल ही में मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा से जुड़े विवाद ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया था. स्थानीय स्तर पर कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रतिमा को सम्मान दिलाने की मांग उठाई थी. इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव ने खुद आगे बढ़कर प्रतिमा का अभिषेक कर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की.

Also read: मुजफ्फरपुर में महात्मा गांधी का पहना दिया भगवा टोपी, राजद ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

गरमाया है सियासी माहौल 

राजद नेता का यह कदम न सिर्फ विपक्षी दलों पर हमला माना जा रहा है, बल्कि महात्मा गांधी के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक भी बताया जा रहा है. तेज प्रताप यादव के इस बयान ने भाजपा और राजद के बीच मौजूदा सियासी तनाव को और तेज कर दिया है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel