20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कला उत्सव में छात्रों की प्रतिभाओं का जलवा : मुखर्जी सेमिनरी का रहा दबदबा

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अपनी कला और सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का एक बेहतरीन मंच देना था.

मुजफ्फरपुर.

सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में आयोजित कला उत्सव का समापन हो गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अपनी कला और सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का एक बेहतरीन मंच देना था. कला उत्सव के समापन समारोह में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुजीत कुमार दास ने कहा कि, “स्कूली बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और ऐसे आयोजनों से उनकी छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर आती है. इस कार्यक्रम में विभिन्न कला विधाओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार, मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संभाग प्रभारी मनोज कुमार, बिहार शिक्षा परियोजना के तकनीकी पर्यवेक्षक विकास कुमार, जिला स्कूल के प्राचार्य जीबू झा और किलकारी से पूनम कुमारी, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, प्रकाश मिश्रा उपस्थित थे.

जानिए किस विधा में किसने बाजी मारी

समूह गायन: इस विधा में मुखर्जी सेमिनरी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि यूएचएस चांदपुरा और हाइस्कूल पोखरैरा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

वाद्य वादन (स्वर): मोहित कुमार (मुखर्जी सेमिनरी) पहले स्थान पर रहे. उनके बाद कृष कुमार (हीरा कमला यूएचएस गोपालपुर) और प्रभाकर कुमार झा (यूएचएस सिहो) का स्थान रहा.

वाद्य वादन (तबला): शिवम कुमार (मुखर्जी सेमिनरी) ने इस श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. सौरव कुमार (हाइस्कूल बिंदा) दूसरे स्थान पर और कनक कुमारी (हीरा कमला गोपालपुर) तीसरे स्थान पर रहीं.

संगीत वादन (समूह): मुखर्जी सेमिनरी की टीम ने पहला स्थान और द्रोण्रा इंटरनेशनल स्कूल गोबरसही ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

संगीत नृत्य (एकल): अनुप्रिया (हाइस्कूल गोपालपुर सकरा) ने पहला स्थान जीता. राज श्री (हाइस्कूल कमलपुरा पारू) और आस्था कुमारी (हाइस्कूल रोहुआ) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.

सामूहिक नृत्य: किलकारी की टीम पहले, हाइस्कूल पोखरैरा की टीम दूसरे और मुखर्जी सेमिनरी की टीम तीसरे स्थान पर रही.

नाटक: यूएचएस कुढ़नी ने नाटक प्रतियोगिता जीती. यूएचएस माधोपुर और किलकारी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

पारंपरिक कथा वाचन: विपासु (यूएचएस रुपाली) ने इस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया. उनके बाद रेश राज (मुखर्जी सेमिनरी) और निशा कुमारी (यूएचएस झिटकी) का स्थान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel