गायघाट. बेनीबाद थाना क्षेत्र के भटगांवा निवासी प्रह्लाद पासवान के 13 वर्षीय पुत्र अंश कुमार की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह बलौर हाइस्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वह होली खेलकर अपने साथियों के साथ मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में स्नान करने गया था. नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में फिसल गया. जब तक उसे बचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है