मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. मतगणना प्रक्रिया को त्वरित और व्यवस्थित तरीके से पूरा करने पर जोर दिया गया है. प्रशासन ने साफ कहा है कि मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएम ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए मतगणना के दौरान हर स्तर पर पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने का निर्देश दिया है.एक टेबल पर होंगे तीन मतगणना कर्मी
जिला प्रशासन ने मतगणना को पारदर्शी और त्वरित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रत्येक मतगणना हॉल में 14 टेबलें लगाई जाएंगी, जिन पर क्रमवार ईवीएम के मतों की गिनती होगी. हर टेबल पर एक गणनाकर्मी, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे, ताकि गिनती में किसी तरह की त्रुटि न हो. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के प्रत्येक चरण की गहन निगरानी करेंगे. सूत्रों के अनुसार, मतगणना शुरू होने के महज दो घंटे के भीतर शुरुआती रुझान मिलने लगेंगे. इससे परिणाम की दिशा साफ होने लगेगी.सूचना के त्वरित प्रसारण की तैयारी
मतदाताओं और मीडिया तक जानकारी को तेजी से पहुंचाने के उद्देश्य से मतगणना केंद्र पर एक विशेष डिस्प्ले बोर्ड लगाने की तैयारी भी चल रही है. यह डिस्प्ले बोर्ड विधानसभावार हर राउंड की गिनती के परिणाम और रुझानों को तुरंत प्रदर्शित करेगा, जिससे सूचना का प्रसारण निरंतर और व्यवस्थित ढंग से होता रहेगा.वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ खुलेगा स्ट्रांग रूम
मतगणना दिवस की सुबह प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. यह प्रक्रिया संबंधित आरओ, एआरओ, ऑब्जर्वर एवं प्रत्याशी/एजेंट की मौजूदगी में ही संपन्न होगी. मतगणना की शुरुआत सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी, जिसके बाद इवीएम की गिनती शुरू की जाएगी. इवीएम को सुरक्षित मतगणना हॉल तक पहुंचाया जाएगा.प्रत्येक राउंड की गणना पूरी होते ही परिणाम तुरंत आरओ एवं प्रेक्षक को सौंपा जाएगा.विधानसभावार हर राउंड की मतगणना का परिणाम उद्घोषित किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया निरंतर और पारदर्शी बनी रहे. गणना पूर्ण होने के बाद सभी इवीएम को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में सील कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

